परियोजनाओं का उद्घाटन, दुश्मनों के प्रतिबंधों की पराजय की निशानी हैः रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि सरकार के बाक़ी बचे दिनों में भी परियोजनाओं का उद्घाटन होता रहेगा, कहा है कि परियोजनाओं का उद्घाटन, उत्पादन, राष्ट्रीय निखार और दुश्मनों के प्रतिबंधों की विफलता की बड़ी अच्छी निशानी है।
डाॅक्टर हसन रूहानी ने गुरुवार को मुक्त क्षेत्रों की कई राष्ट्रीय परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में कहा कि हमें इस बात की बड़ी ख़ुशी है कि आज कई करोड़ डाॅलर की परियोजनाओं का उद्घाटन हो रहा है जिनसे पांच हज़ार से अधिक लोगों को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसी के साथ इन परियोजनाओं का उद्घाटन मुक्त व विशेष क्षेत्रों के अधिक विकास का कारण बनेगा जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी फ़ायदा पहुंचेगा और उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि एक आवश्यक पाइप लाइन के लिए हमें 42 इंच के पाइप की ज़रूरत थी लेकिन प्रतिबंधों के चलते वह हमें नहीं दिया जा रहा था जिसके बाद हमने वह पाइप देश के भीतर ही बनाना शुरू कर दिया और इस तरह हमारी यह समस्या दूर हो गई। डाॅक्टर हसन रूहानी ने नए हिजरी शमसी वर्ष के नारे "उत्पादन, समर्थन और रुकावटों का निवारण" की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि हमें इसे केवल नारे की हद तक बाक़ी नहीं रहने देंगे बल्कि इस पर अमल करके इस पूरे ईरान में व्यवहारिक बना देंगे। (HN)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए