ज़रीफ़ ने अफ़ग़ानियों के बीच बातचीत को आसान बनाने की अपील की
(last modified Tue, 30 Mar 2021 13:38:36 GMT )
Mar ३०, २०२१ १९:०८ Asia/Kolkata
  • ज़रीफ़ ने अफ़ग़ानियों के बीच बातचीत को आसान बनाने की अपील की

ईरान के विदेशमंत्री ज़रीफ़ ने अफ़ग़ानियों के बीच बातचीत को आसान बनाने की अपील की है।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने नवें हार्ट आफ़ एशिया सम्मेलन में अपने भाषण में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में स्थाई शांति की स्थापना का एकमात्र मार्ग अफ़ग़ानियों के बीच बातचीत है। उन्होंने इस बारे में इस्लामी गणतंत्र ईरान के प्रयासों की ओर संकेत किया। विदेशमंत्री ने संयुक्त राष्ट्रसंघ से अफ़ग़ानियों के बीच वार्ता को आसान बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रसंघ को चाहिए कि वह अफ़ग़ानिस्तान में इस देश की जनता द्वारा अपने भविष्य निर्धारण को सुनिश्चित बनाए।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाक़ात में ईरान के विदेशमंत्री ने अफ़ग़ानिस्तान शांति प्रक्रिया, द्विपक्षीय संबन्धों और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस मुलाक़ात में अशरफ़ ग़नी ने अफ़ग़ानिस्तान के परिवर्तनों के संदर्भ में इस्लामी गणतंत्र ईरान के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के संबन्धों में सभी क्षेत्रों में विस्तार के साथ ही दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर बल दिया।

ईरान के विदेशमंत्री ने इसी तरह क्षेत्रीय स्थिरता में अफ़ग़ानिस्तान और ताजीकिस्तान के साथ ईरान के सहयोग के महत्व का उल्लेख करते हुए, तेहरान की ओर से व्यवहारिक कार्यक्रम के अन्तर्गत सहयोग की तत्परता की घोषणा की। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान और ताजीकिस्तान के विदेशमंत्रियों के साथ मुलाक़ात में क्षेत्र में शांति की स्थापना में तीनों देशों के सहयोग और योगदान का उल्लेख किया और कहा कि ईरान, हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है।

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए