आईआरजीसी की क़ुद्स फ़ोर्स के वरिष्ठ कमांडर का निधन
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i97714-आईआरजीसी_की_क़ुद्स_फ़ोर्स_के_वरिष्ठ_कमांडर_का_निधन
ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान आईआरजीसी के डिप्टी चीफ़ हेजाज़ी का हृदयगति रुक जाने के कारण निधन हो गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १९, २०२१ १२:४१ Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी की क़ुद्स फ़ोर्स के वरिष्ठ कमांडर का निधन

ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान आईआरजीसी के डिप्टी चीफ़ हेजाज़ी का हृदयगति रुक जाने के कारण निधन हो गया।

सिपाह न्यूज़ के अनुसार आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में आया है कि हृदयगति रुक जाने के कारण आईआरजीसी के क़ुद्स ब्रिगेड के डिप्टी चीफ़ सैयद मोहम्मद हुसैन ज़ादे हेजाज़ी का निधन हो गया। 

आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में आया है कि आईआरजीसी के क़ुद्स ब्रिगेड के डिप्टी चीफ़ इराक द्वारा ईरान पर थोपे गये आठ वर्षीय युद्ध के बहादुर, शूरवीर व नायक थे और उन्होंने पवित्र प्रतिरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर, आईआरजीसी के प्रमुख,  दूसरे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों व कमांडरों और इसी प्रकार ईरानी अधिकारियों और जनता के प्रति संवेदना व सहानुभूति जताई गयी है।

सिपाहे पासदारान के प्रवक्ता जनरल रमज़ान शरीफ़ ने कहा है कि ईरान- इराक़ युद्ध के दौरान सद्दाम ने जो रासायनिक बमबारी की थी उससे जनरल हेजाज़ी प्रभावित थे और वही रासायनिक साइड इफेक्ट उनकी शहादत का मूल कारण था।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ महीने पहले आईआरजीसी के डिप्टी चीफ़ को कोरोना भी हो गया था जिसके बाद वह ठीक हो गये थे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए