मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी से जवाद ज़रीफ़ की भेंटवार्ता
इराक़ी प्रधान मंत्री से विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने भेंटवार्ता की।
इराक़ के दौरे पर गए इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बग़दाद में इराक़ी प्रधान मंत्री मुस्तफ़ा अल्काज़ेमी से भेंटवार्ता की।
जवाद ज़रीफ़ दोनो देशों के आपसी रूचि के विषयों पर विचार विमर्श के लिए बग़दाद के दौरे पर हैं।
उन्होंने ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका की एकपक्षीय पाबंदियां हटने और जेसीपीओए के प्रति इराक़ के समर्थन की सराहना की।
उन्होंने इसी तरह इस मुलाक़ात में कंपनियों के संबंध, व्यापार, परिवहन और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मौजूद कुछ मुश्किलों का ज़िक्र किया और उन्हें दूर करने में सहयोग का आग्रह किया। इसी तरह ईरानी विदेश मंत्री ने वित्तीय विषयों पर भी चर्चा की।
इस मुलाक़ात में इराक़ी प्रधान मंत्री मुस्तफ़ा अल्क़ाज़ेमी ने बल दिया कि इराक़ ईरान को सिर्फ़ एक पड़ोसी के तौर पर नहीं देखता बल्कि अपना रणनैतिक भागीदार समझता है और दाइश के ख़िलाफ़ जंग में ईरान के समर्थन को हमेशा याद रखेंगे।
ईरानी विदेश मंत्री ने इराक़ दौरे पर इस देश के संसद सभापति मोहम्मद अल-हल्बूसी से भी मुलाक़ात की। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए