वैक्सीन की आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता हैः रूहानी
(last modified Sun, 02 May 2021 13:18:22 GMT )
May ०२, २०२१ १८:४८ Asia/Kolkata
  • वैक्सीन की आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता हैः रूहानी

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि वैक्सीन की आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता है।

हसन रूहानी ने रविवार को एक आर्थिक बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि वैक्सीन को उपलब्ध कराने को सरकार के कार्यक्रमों में प्रमुखता हासिल है।  उन्होंने कहा कि सरकार ने ज़रूरी विदेशी मुद्रा विशेष करके वैक्सीन ख़रीदने के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने में सफलता हासिल की है।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि कोरोना से मुक़ाबले के लिए वैक्सीन का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत ज़रूरी है।  उन्होंने कहा कि सब लोगों की यह ज़िम्मेदारी बनती है कि वे सोशल डिसटेंसिंग का पूरा पालन करें।

हसन रूहानी ने आर्थिक युद्ध में शत्रु की पराजय की ओर संकेत करते हुए कहा कि शत्रु ने स्वयं अधिक दबाव की नीति के विफल होने की बात स्वीकार की है।  उन्होंने कहा कि हालिया वार्ता के दृष्टिगत इस बात की आशा लगाई जा सकती है कि देश की अर्थव्यवस्था विकास के मार्ग पर बढेगी।