जनरल सुलैमानी दुश्मनों के ख़िलाफ़ सफलताओं का मुख्य स्रोत थे
ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख सैय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि जनरल क़ासिम सुलैमानी दुश्मनों के ख़िलाफ़ कई सफलताओं के स्रोत थे।
सोमवार को न्यायपालिका की उच्च परिषद की साप्ताहिक बैठक में रईसी ने कहाः जनरल क़ासिम सुलैमानी एक प्रभावशाली एवं सक्षम हस्ती थे और उन्होंने इस्लामी जगत में कई योग्य लोगों का प्रशिक्षण किया।
उन्होंने कहा कि जनरल सुलैमानी एक योग्य कमांडर थे और इस्लामी जगत में उन्होंने कई योग्य लोगों का प्रशिक्षण किया, और वे दुश्मनों के ख़िलाफ़ सफलताओं का स्रोत थे।
ग़ौरतलब है कि क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के कमांडर अबू महदी अल-मोहंदिस को अमरीका ने 3 जनवरी को बग़दाद एयरपोर्ट के निकट ड्रोन हमले में शहीद कर दिया था। msm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए