फ़िलिस्तीन के परिवर्तनों में ओआईसी निभाए प्रभावी भूमिकाः रूहानी
(last modified Thu, 13 May 2021 11:13:06 GMT )
May १३, २०२१ १६:४३ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन के परिवर्तनों में ओआईसी निभाए प्रभावी भूमिकाः रूहानी

हसन रूहानी ने कहा है कि फ़िलिस्तीन के हालिया परिवर्तनों में इस्लामी सहयोग संगठन को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

ईरान के राष्ट्रपति ने फ़िलिस्तीनी परिवर्तनों में इस्लामी सहयोग संगठन को अपनी भूमिका निभाने पर बल दिया है।

हसन रूहानी ने गुरूवार को क़तर के शासक शेख तमीम बिन हम्द बिन अहमद बिन ख़लीफ़ा आलेसानी से टेलिफोन पर बात की।  उन्होंने क़तर नरेश को ईद की बधाई देते हुए फ़िलिस्तीन के बारे में क़तर के स्टैंड का स्वागत किया।  ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि इस्लामी देशों को चाहिए कि वे फ़िलिस्तीनियों की रक्षा और उनको ज़ायोनियों के अत्याचारों से बचाने के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करें।  इस टेलिफोन वार्ता के हसन रूहानी ने यमन संकट की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस संकट का समाधान कभी भी शक्ति के माध्यम से संभव नहीं है।  उन्होंने कहा कि वार्ता के माध्यम से ही यमन संकट का समाधान संभव है।

इस टेलिफोन वार्ता में क़तर नरेश ने ईद के अवसर पर ईरानी राष्ट्र और सरकार को बधाई पेश करते हुए फ़िलिस्तीन के हालिया परिवर्तनों के संबन्ध में ईरान की नीति की सराहना की।  आलेसानी ने कहा कि ज़ायोनी शासन की भर्त्सना में हम भी ईरानी दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं।  उन्होंने भी फ़िलिस्तीन समस्या के बारे में ओआईसी की भूमिका पर बल दिया।

ज्ञात रहे कि ज़ायोनी शासन की ओर से फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हालिया पाश्विक कार्यवाही, सोमवार से आरंभ हुई थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए