फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों का सम्मान, वैश्विक ज़िम्मेदारी हैः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i98888-फ़िलिस्तीनियों_के_अधिकारों_का_सम्मान_वैश्विक_ज़िम्मेदारी_हैः_ईरान
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों के सम्मान को वैश्विक ज़िम्मेदारी बताते हुए कहा है कि तेहरान, साहसी फ़िलिस्तीनियों के साथ है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १७, २०२१ १६:२४ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों का सम्मान, वैश्विक ज़िम्मेदारी हैः ईरान

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों के सम्मान को वैश्विक ज़िम्मेदारी बताते हुए कहा है कि तेहरान, साहसी फ़िलिस्तीनियों के साथ है।

सईद ख़तीबज़ादे का कहना था कि फ़िलिस्तीन और ग़ज़्ज़ा के अत्याचार ग्रस्त लोगों के विरुद्ध अवैध ज़ायोनी शासन के ताज़ा हमलों की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इन हमलों के कारण बच्चों और महिलाओं सहित दो सौ से ज़्यादा निर्दोष फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। बयान में कहा गया है कि बमबारी करके आवासीय क्षेत्रों को नष्ट करना, मानवाधिकारों तथा अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों का खुला उल्लंघन है जिसका किसी भी रूप में औचित्य नहीं दर्शाया जा सकता। 

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में विश्व की सभी सरकारों और अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं से मांग की है कि अत्याचारी के मुक़ाबले में वे पक्षपाती रवैया छोड़ दें। सईद ख़तीबज़ादे के बयान में आया है कि हम विश्व के सभी राष्ट्रों, मुसलमान संगठनों तथा संस्थाओं विशेष रूप से ओआईसी से अपील करते हैं कि वे एकजुट होकर ज़ायोनी शासन की अत्याचारपूर्ण कार्यवाहियों के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीन की निहत्थी और अत्याचारग्रस्त जनता का साथ दें।

उन्होंने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद से भी मांग करते हैं कि वह अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हिसंक कार्यवाहियों को तत्काल रुकवाने के लिए अवैध ज़ायोनी शासन पर दबाव डाले। ख़तीबज़ादे ने कहा कि सुरक्षा परिषद अवैध ज़ायोनी शासन तथा उसके समर्थकों को फ़िलिस्तीिनियों के अधिकारों का हनन करने की अनुमति न दे।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए