ईरान का फिर दो टूक बयानः पहले सारी पाबंदियां हटाए अमरीका
(last modified Tue, 18 May 2021 11:14:09 GMT )
May १८, २०२१ १६:४४ Asia/Kolkata
  • ईरान का फिर दो टूक बयानः पहले सारी पाबंदियां हटाए अमरीका

ईरान के 200 से अधिक सांसदों ने एक बयान जारी करके कहा है कि अमरीका को ईरान के ख़िलाफ़ लगाए गए सारे प्रतिबंध हटाने होंगे।

200 से अधिक ईरानी सांसदों ने अपने बयान में कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान का साफ़ स्टैंड यह है कि पहले सारी पाबंदियां हटें और ईरान इस बात का सत्यापन कर ले,  फिर उसके बाद ही ईरान, परमाणु समझौते की प्रतिबद्धताओं के पालन की ओर से लौटैगा। 

सांसदों ने इस बयान में कहा है कि एटमी डील के बारे में दूसरे देशों से ईरान की वार्ता का नतीजा उसी समय स्वीकार किया जाएगा जब यह नतीजा ईरान की जनता के आर्थिक हित में हो। सांसदों ने कहा है कि प्रतिबंधों को समाप्त करने के मामले में अगर किसी तरह का वर्गीकरण किया गया और  कुछ पाबंदियों को जस का तस बाक़ी रखने की कोशिश की गई तो ईरान इस बात को हरगिज़ स्वीकार नहीं करेगा। 

बयान में बहुत साफ़ कहा गया है कि अगर 100 प्रतिशत प्रतिबंध ख़त्म न हुए तो यही माना जाएगा कि कोई भी प्रतिबंध हटा नहीं है। सांसदों ने कहा है कि पूरी प्रक्रिया पर संसद की गहरी नज़र है।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स