हमलावरों से मुक़ाबले का रास्ता प्रतिरोध हैः राष्ट्रपति रूहानी
(last modified Tue, 25 May 2021 12:40:56 GMT )
May २५, २०२१ १८:१० Asia/Kolkata
  • हमलावरों से मुक़ाबले का रास्ता प्रतिरोध हैः राष्ट्रपति रूहानी

राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि ज़ायोनी शासन की प्रवृत्ति ने दर्शा दिया कि हमलावरों से मुक़ाबले का रास्ता प्रतिरोध है।

उन्होंने ज़ायोनी सैनिकों को दक्षिणी लेबनान से निकाल बाहर किए जाने और इस इलाक़े की आज़ादी की वर्षगांठ पर लेबनानी जनता और सरकार के नाम अपने संदेश में कहा है कि जायोनी शासन की प्रवृत्ति का आधार हमला और अवैध क़ब्ज़ा है और यह स्पष्ट हो गया है कि उसके हमलों से मुक़ाबले का एकमात्र मार्ग जनता का प्रतिरोध है।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में अपने लेबनानी समकक्ष को लिखा कि प्रतिरोध की जीत की वर्षगांठ पर हम आपको, लेबनान की सरकार और इस देश के लोगों को मुबारकबाद देते हैं और हमें उम्मीद है कि लेबनान के इलाक़ों की पूरी आज़ादी तक आपके नेतृत्व में प्रतिरोध जारी रहेगा।

राष्ट्रपति रूहानी ने अपने संदेश में लिखा है कि अपने देश की सुरक्षा के लिए लेबनानी जनता और सेना की इच्छा के परिप्रेक्ष्य में इस्लामी गणतंत्र ईरान लेबनानी जनता और सरकार के साथ रहेगा और हम महान ईश्वर से आपकी सलामती व सफलता और लेबनान की जनता की भलाई व कल्याण की प्रार्थना करते हैं। MM

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए