ईरान से बड़ी ख़बर, संक्रमण और मौतों का आंकड़ा हुआ कम
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i99432
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि जो क़दम उठाए गए हैं उनकी वजह से देश में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों के आंकड़ों में भारी कमी हुई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २९, २०२१ १५:४१ Asia/Kolkata
  • ईरान से बड़ी ख़बर, संक्रमण और मौतों का आंकड़ा हुआ कम

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि जो क़दम उठाए गए हैं उनकी वजह से देश में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों के आंकड़ों में भारी कमी हुई है।

डाक्टर हसन रूहानी ने शनिवार को कोरोना से संघर्ष की राष्ट्रीय समिति की बैठक में कहा कि हमारी सारी कोशिशें यह थीं कि सरकार का कार्यकाल समाप्त होने तक कोरोना वायरस के बारे में देेश में शांति पैदा हो जाए। उन्होंने कहा कि पिछले महीने यह कोशिश थी कि लोगों के पास कोरोना वायरस से मुक़ाबले के लिए आवश्यक संसाधन और उपकरण मौजूद हों और वह मेडिकल प्रोटोकाॅल का ख़याल रखें ताकि कोरोना की नई लहर का सामना न हो सके।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि कोरोना की नई शक्लों और ब्रिटिश वेरियेंट के आने की वजह से हमें बीमारी की चौथी लहर का सामना करना पड़ा जिसने हमारे लिए बहुत सी समस्याएं खड़ी कर दीं। उन्होंने कहा कि हम विदेशों से टीका मंगाने और देश में टीके बनाने की सारी कोशिशें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीका आयात करने के लिए आवश्यक लाइसेेंस लेने के बावजूद प्राइवेट सेक्टर अभी तक सफल नहीं हो सका और इससे यह पता चलता है कि दुनिया में टीकों की भरमार होने का विचार सही नहीं है और टीकों का प्रबंध करने के लिए बहुत सी समस्याओं और रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है। 

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने प्रतिबंधों के बारे में अहम और महत्वपूर्ण क़दम उठाए हैं और अंतिम क़दम भी उठाया जाने वाला है। (AK)

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए