ईरान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के महत्वपूर्ण एजेन्डे और टीवी डिबेट
(last modified Mon, 07 Jun 2021 11:45:12 GMT )
Jun ०७, २०२१ १७:१५ Asia/Kolkata
  • ईरान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के महत्वपूर्ण एजेन्डे और टीवी डिबेट

ईरान में 13वीं राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के बीच मंगलवार को दूसरी सीधी टीवी डिबेट होगी।

साथ ही राष्ट्रपति पद के सातों उम्मीदवार विभिन्न स्रोतों व माध्यमों से अपने कार्यक्रमों से जनता को अवगत कराने में लगे हुए हैं और पूरे देश में चुनावी गतिविधियां पूरे ज़ोर-शोर से जारी हैं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच टीवी डिबेट मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम को 5 बजे शुरू होगी। इस डिबेट में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मामलों के बारे में बहस करेंगे और अपने-अपने कार्यक्रमों का बचाव करेंगे और साथ ही अपने-अपने चुनावी एजेंडों पर की जाने वाली टीका-टिप्पणी का जवाब भी देंगे। इससे पहले इस प्रकार की पहली टीवी डिबेट शनिवार को हुई थी जिसमें आर्थिक मामलों के बारे में बहस हुई थी।

इस बीच ईरान के चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा है कि इस समय देश में 5 करोड़ 93 लाख 10 हज़ार 307 लोग वोट देने का अधिकार रखते हैं। समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सैयद इस्माईल मूसवी ने इसी तरह बताया कि कि पूरे देश में 72 हज़ार से अधिक स्थाई और मोबाइल मतदान केन्द्रों के बनाये जाने का अनुमान लगाया गया है। ज्ञात रहे कि 18 जून को पूरे ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होने वाला है। MM

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए