Feb १९, २०२४ १४:४९ Asia/Kolkata

हिज़्बुल्लाह ने सीमावर्ती इलाक़ों में ज़ायोनी सैनिकों के छह ठिकानों को नशाना बनाने के लिए 20 मिसाइल फ़ायर किए। मिसाइल सटीक रूप से अपने निशाने पर लगे। हिज़्बुल्लाह का कहना है कि इन हमलों में निश्चित तौर पर अनेक ज़ायोनी सैनिक हताहत और घायल हुए हैं।

ज़ायोनी मीडिया में इस विषय पर लगातार बहसें हो रही हैं। ज़ायोनी टीकाकार बार बार कह रहे हैं कि हिज़्बुल्लाह के हमलों को किसी भी तरह तत्काल बंद करवाना ज़रूरी है। स्थिति लगातार अधिक ख़तरनाक होती जा रही है।

रोयसात सलम और समाक़े नाम की ज़ायोनियों छावनियों पर हिज़्बुल्लाह ने बुरकान मिसाइलों से हमला किया है जो काफ़ी ताक़तवर मिसाइल हैं।

दक्षिणी लेबनान में यारून सहित पांच इलाक़ों पर ज़ायोनी सेना के युद्धक विमानों ने हमले किए थे। इसके अलावा कई इलाक़ों पर ज़ायोनी सेना ने मिसाइलों और ड्रोन विमानों से हमले किए। हिज़्बुल्लाह के हमलों की वजह से दो लाख से अधिक ज़ायोनी सेटलर्ज़ अपने घरबार छोड़ कर भाग चुके हैं जो इस्राईल के सामने एक बड़ा संकट है। ज़ायोनियों को इस बड़े पैमाने पर अपने घर बार छोड़कर भागने और दूसरे इलाक़ों में जाकर शरण लेने का कष्ट इस बार पूरी गहराई से महसूस करना पड़ा है वरना दशकों से जारी लड़ाई में अधिकतर यह हुआ है कि फ़िलिस्तीनी ही अपने घरबार छोड़ने और उनसे वंचित हो जाने पर मजबूर हुए हैं। लेबनान की सीमा के क़रीब से आईआरआईबी के लिए हसन अज़ीमज़ादे की रिपोर्ट।     

 

टैग्स