Jul १०, २०२० २२:२३
हर देश की सफल विदेश नीति के सिद्धांतों में से एक है कि वह जिस देश में अपनी नीतियां लागू करना चाहता है या जिस समाज पर अपनी नीतियां थोपना चाहता है उस देश और समाज को अच्छी तरह समझता हो। यहीं पर यह सवाल पैदा होता है कि क्या लेबनान में अमरीकी नीतियां सफल रहेंगी? इसका जवाब न में है क्योंकि दोनों के ही बीच कोई मेल नहीं है और इसकी वजह यह है कि अमरीका, लेबनान को अच्छी तरह समझ नहीं पाया है।