भारत में लगातार उठते सांप्रदायिक मुद्दे, संयोग या प्रयोग?
Apr ०७, २०२२ १३:४३ Asia/Kolkata
भारत में बार बार देखने में आता है कि सांप्रदायिक मुद्दे उठ जाते हैं और कुछ नेता और संगठन बेहद ग़ैर ज़िम्मेदाराना ढंग से इन मुद्दों को हवा देते हैं। यह भी सच्चाई है कि इन नेताओं और संगठनों के ख़िलाफ़ कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती। माजरा क्या है?
टैग्स