पश्चिमी मीडिया "आज़ादी" किसे कहता है?
-
पश्चिमी मीडिया \"आज़ादी\" किसे कहता है?
पार्सटुडे- एक्स सोशल नेटवर्क पर ईरानी यूज़र ने एक ट्वीट में सीरिया के परिवर्तनों में पश्चिमी मीडिया की भूमिका और स्वतंत्रता के नज़रिए के बारे में उनके दोहरे दृष्टिकोण की आलोचना की।
एक्स सोशल नेटवर्क की एक ईरानी यूज़र इल्हाम आबेदिनी ने सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में फैली आग और धुएं की एक तस्वीर प्रकाशित की और एक्स सोशल नेटवर्क पर लिखा: यह दमिश्क है और इज़राइल सीरिया की राजधानी पर बमबारी कर रहा है।
पार्सटुडे के अनुसार, आबेदिनी ने कहा: ये हमले तब किए गए हैं जब ज़ायोनी शासन तथाकथित "युद्धविराम" के बावजूद दक्षिणी लेबनान के गांवों पर हमला करना जारी रखे हुए है और ग़ज़ा को लगातार निशाना बना रहा है।
आबेदिनी ने आगे कहा: इसे ही पश्चिमी मीडिया "स्वतंत्रता" कहता है!
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सीरिया में घटनाक्रम और आतंकवादियों और सशस्त्र विपक्ष द्वारा दमिश्क पर क़ब्ज़े के बाद, इज़राइली प्रधानमंत्री बेन्यामीन नेतन्याहू ने रविवार को गोलान क्षेत्र में 1974 में सीरिया और ज़ायोनी शासन के बीच "पृथक्करण" समझौते के टूटने का एलान कर दिया और आदेश दिया गया कि मक़बूज़ा गोलान में बफर जोन इस शासन के नियंत्रण में रहेगा।
इस कार्रवाई के बाद, मीडिया सूत्रों ने ज़ायोनी सेना द्वारा सीरियाई क्षेत्रों पर क़ब्ज़े की घोषणा की और सीरियाई प्रांत कुनैतरा में ज़ायोनी सेना की घुसपैठ की तस्वीरें जारी कर दीं।
कुछ मीडिया ने बताया कि ज़ायोनी सेना, सीरियाई क्षेत्र में 14 किलोमीटर अंदर तक घुस आयी है।
कीवर्ड्ज़: सीरिया में परिवर्तन, सीरिया और इज़राइल, इज़राइली हमले, पश्चिमी मीडिया (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए