91 बमों के साथ पकड़ गया दाइश का आत्मघाती
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i105536
इराक़ी सुरक्षा बलों ने बुधवार को बग़दाद में 91 बमों के साथ दाइश के उस आत्मघाती आतंकवादी को पकड़ लिया जो आतंकी कार्यवाही करने जा रहा था।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०४, २०२१ ००:०९ Asia/Kolkata
  • 91 बमों के साथ पकड़ गया दाइश का आत्मघाती

इराक़ी सुरक्षा बलों ने बुधवार को बग़दाद में 91 बमों के साथ दाइश के उस आत्मघाती आतंकवादी को पकड़ लिया जो आतंकी कार्यवाही करने जा रहा था।

इराक़ी सुरक्षाबलों की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि देश के सुरक्षाबलों ने राजधानी बग़दाद के अत्तारेमिया क्षेत्र में दाइश के एक भूमिगत ठिकाने से 91 बम बरामद किये जिनको यह सगठन प्रयोग करने जा रहा था।  जानकारों का कहना है कि अगर इन बमों का प्रयोग कर लिया जाता तो बहुत बड़े पैमाने पर तबाही मच सकती थी।

इराक़ी सुरक्षाबल देश में बचे खुचे दाइश के आतकवादियों को पकड़ने के उद्देश्य से एक अभियान चला रहे हैं।  इसी अभियान के अन्तर्गत उनको यह कामयाबी मिली।

इसी प्रकार से इराक़ी सुरक्षाबलों ने दाइश के एक जासूस को गिरफ़्तार किया है जो सुरक्षाबलों की गतिविधियों और उनकी तैयारियों की सूचनाएं, इस आतंकी गुट को दिया करता था।  दाइश के इस जासूस को सलाहुद्दीन प्रांत में गिरफ्तार किया गया।  ज्ञात रहे कि हालिया कुछ दिनों के दौरान इराक़ में दाइश की आतंकी कार्यवाहियों में तेज़ी आई है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए