कुवैत सरकार ने अचानक दिया इस्तीफ़ा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i105712-कुवैत_सरकार_ने_अचानक_दिया_इस्तीफ़ा
कुवैत की सरकार ने अचानक इस्तीफ़ा दे दिया है। कुवैती मीडिया में आने वाली ख़बरों के मुताबिक़ सरकार ने अपना इस्तीफ़ा इस देश के अमीर शैख़ नुवाफ़ अलअहमद अलजाबिर अलसबाह को सौंप दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०८, २०२१ १६:४८ Asia/Kolkata
  • कुवैत सरकार ने अचानक दिया इस्तीफ़ा

कुवैत की सरकार ने अचानक इस्तीफ़ा दे दिया है। कुवैती मीडिया में आने वाली ख़बरों के मुताबिक़ सरकार ने अपना इस्तीफ़ा इस देश के अमीर शैख़ नुवाफ़ अलअहमद अलजाबिर अलसबाह को सौंप दिया।

कुवैत के अख़बार अलक़बस ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है लेकिन इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है कि अचानक इस्तीफ़े का क्या कारण है।

रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दोपहर से पहले मंत्रीमंडल की बैठक समाप्त हुई जिसके बाद मंत्रिमंडल के सारे सदस्यों ने अपने इस्तीफ़े इस देश के अमीर के हवाले कर दिए।

इस्तीफ़े की ख़बर आते ही अटकलें शुरू हो गई हैं लेकिन अब तक इस बारे में औपचारिक सूत्रों से अधिक ब्योरा नहीं मिला है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए