अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी हितों का रक्षक होगा क़तरः ब्लिंकन
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी हितों की रक्षा की ज़िम्मेदारी अब क़तर पर होगी।
अमरीकी विदेशमंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को बताया है कि अब अफ़ग़ानिस्तान में वाशिग्टन के हितों की देखरेख दोहा करेगा।
एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि क़तर के विदेशमंत्री मुहम्मद बिन अब्दुर्रहमान आलेसानी के साथ होने वाली बैठक में यह तै पाया है कि उनका देश अफ़ग़ानिस्तान में हमारे हितों की सुरक्षा करेगा।
क़तर ने यह बात स्वीकार की है कि काबुल में उसके दूतावास में अमरीकी हितों की सुरक्षा के लिए एक विभाग होगा। काबुल में स्थित क़तर का दूतावास उन अमरीकियों के लिए सेवाएं प्रदान करेगा जो इस समय अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद हैं और अमरीका वापस जाना चाहते हैं या फिर अफ़ग़ानिस्तान में वे लोग जो अमरीका जाने के इच्छुक हैं। अमरीका और क़तर के बीच हुआ यह समझौता 31 दिसंबर 2021 को लागू होगा।
याद रहे कि क़तर के तालेबान और अमरीका दोनो के साथ अच्छे संबन्ध हैं। अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी के समय क़तर की विमान कंपनी ने काबुल से अमरीकियों और अफ़ग़ानी नागरिकों को निकालने में मदद की थी।
इससे पहले क़तर में ही अमरीका और तालेबान के बीच समझौता हुआ था जिसके आधार पर अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिक वापस गए थे। अमरीका ने अगस्त के मध्य में काबुल में अपना दूतावास बंद कर दिया था और अपने कूटनयिकों को वहां से निकाल लिया था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए