Feb ०२, २०२२ ०९:२९ Asia/Kolkata
  • इस्राईल से भाग जाने के चक्कर में हैं 59 प्रतिशत इस्राईली

एक सर्वेक्षण से पता चला हे कि 59 प्रतिशत इस्राईली, इस्राईल छोड़कर भागना चाहते हैं।

ताज़ा सर्वेक्षण बताते हैं कि बिगड़ती आर्थिक स्थति, फ़िलिस्तीन संकट के समाधान और अपने भविष्य के प्रति निराश होकर बहुत से इस्राईली, वहां से कहीं और जाना चाहते हैं।

राय अलयौम समाचारपत्र के अनुसार बेगिन नामक संस्था की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के परिणाम बताते हैं कि 59 प्रतिशत इस्राईलियों ने इस्राईल को छोड़ने के लिए बहुत से दूतावासों से संपर्क किया है जबकि दूसरे भी कई एसा ही करना चाहते हैं।  इसी के साथ 78 प्रतिशत इस्राईली परिवार चाहते हैं कि उनके बच्चे इस्राईल छोड़कर कहीं और चले जाएं।

एक इस्राईली समाचारपत्र मआरयो के एक स्तंभकार कालमान लीब्सकेन्द लिखते हैं कि हम इस्राईल में दक्षिपपंथी सोच के विकसित होने से चिंतित हैं क्योंकि उनका ध्यान इस्राईल की ओर बहुत कम है।  यह कट्टरपंथी लोग केवल अपनी विचारधारा को ही महत्व देते हैं दूसरों को नहीं।  उनके अनुसार यह वे लोग हैं जिनकों विदेश से पैसा मिलता है।

याद रहे कि इससे पहले भी इस्राईल से उल्टे पलायन की बहुत सी ख़बरे आती रही हैं।  बहुत से इस्राईली जो वहां से पलायन कर रहे हैं इसका मुख्य कारण यह है कि ज़ायोनियों ने उनसे जो वादे किये थे वे पूरे नहीं हुए इसी बीच फ़िलिस्तीनी गुटों से झड़पों में उनको काफी नुक़सान हुआ है।  इन बातों के कारण बहुत से इस्राईल अब यह मानने लगे हैं कि इस्राईल उनके लिए रहने की जगह नहीं है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स