हम इस्राईल की गैस यूरोप पहुंचाना चाहते हैं" तुर्की
(last modified Sat, 05 Feb 2022 06:43:54 GMT )
Feb ०५, २०२२ १२:१३ Asia/Kolkata
  • हम इस्राईल की गैस यूरोप पहुंचाना चाहते हैं

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने कहा है कि अंकारा इस्राईल की गैस को यूरोप पहुंचाने के प्रयास में है।

रजब तय्यब अर्दोग़ान ने शुक्रवार को यूक्रेन से वापस तुर्की जाते हुए पत्रकारों से वार्ता में यह बात कही। तुर्क राष्ट्रपति की बात का इस्राईली राष्ट्रपति ने स्वागत करते हुए कहा है कि अगर इस्राईल की गैस यूरोप जाती है तो वह केवल तुर्की के रास्ते से यूरोप जायेगी।  

समाचार एजेन्सी आनातोली की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने रूस और यूक्रेन संकट के संबंध में पश्चिम के रवइये की आलोचना की और कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब तक इस संकट के समाधान के संबंध में कोई सकारात्मक सुझाव व प्रस्ताव नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि हम रूस और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्षों के बीच उच्चस्तीय बैठक कराना चाहते हैं और हमने यूक्रेन के राष्ट्रपति से कह दिया है कि हम तनावों को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद अगर हमें मध्यस्थता करने का मौक़ा मिलता है तो हम रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं और हमें जो जिम्मेदारी दी जायेगी हम उसे अंजाम देने का प्रयास करेंगे।

तुर्की के राष्ट्रपति ने अपने बयान के एक अन्य भाग में कहा कि रूस- यूक्रेन संकट के समाधान में पश्चिम ने न केवल अब तक कोई सकारात्मक भूमिका नहीं निभाई है बल्कि शांति प्रक्रिया में विघ्न उत्पन्न कर रहा है। इसी प्रकार उन्होंने दावा किया कि तुर्की पूरी दृढ़ता के साथ आतंकवादी गुट दाइश और दूसरे दिग्भ्रमित गुटों से मुकाबला जारी रखेगा।

पश्चिमी अधिकारी और संचार माध्यम हालिया महीनों में इस प्रकार का दावा कर रहे हैं कि मानो रूस यूक्रेन पर हमला करने वाला है और वे यूक्रेन के समर्थन में बयान दे रहे हैं और उसके लिए हथियार भेज रहे हैं जबकि रूसी अधिकारियों ने बारमबार कहा है कि वे रूस पर हमले का इरादा नहीं रखते हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए