यमनी सैनिकों ने सऊदी ड्रोन मार गिराया
यमनी सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि इस देश की सशस्त्र सेना ने हज्जा प्रांत में सऊदी अरब की वायुसेना के एक ड्रोन को ज़मीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल से मार गिराया है।
समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना के प्रवक्ता यहिया सरीअ ने एलान किया है कि यमनी सेना के एअर डिफेन्स ने इस देश के पश्चिम में स्थित हज्जा प्रांत के हरज़ शहर के आसमान में सऊदी ड्रोन को मार गिराया।
उन्होंने कहा कि यह ड्रोन चीन निर्मित सीएच4 था और वह जासूसी की कार्यवाहियों में व्यस्त था कि उसी वक्त उसे ज़मीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल से मार गिराया गया।
यमनी सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार हज्जा प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रों में यमनी सैनिकों और सऊदी गठबंधन के सैनिकों और एजेन्टों के मध्य भीषण लड़ाई हो रही है और इस लड़ाई में दोनों पक्षों के दसियों लोग हताहत व घायल हुए हैं। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!