सीरियन सैनिकों ने नहीं बढ़ने दिया अमरीकी सैनिकों को
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i109776-सीरियन_सैनिकों_ने_नहीं_बढ़ने_दिया_अमरीकी_सैनिकों_को
सीरिया के सैनिकों ने एक अमरीकी सैन्य कारवान का रास्ता रोककर उसे आगे बढ़ने नहीं दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २३, २०२२ २२:१० Asia/Kolkata
  • सीरियन सैनिकों ने नहीं बढ़ने दिया अमरीकी सैनिकों को

सीरिया के सैनिकों ने एक अमरीकी सैन्य कारवान का रास्ता रोककर उसे आगे बढ़ने नहीं दिया।

अलअख़बार टीवी चैनेल के अनुसार सीरिया के सैनिकों ने बुधवार को उस अमरीकी सैन्य कारवान को रोक दिया जो पूर्वोत्तरी सीरिया के अलहस्का क्षेत्र की ओर बढने की कोशिश कर रहा था।

यह अमरीकी सैन्य कारवान अलहस्का के ख़ोवैलद क्षेत्र में जाना चाहता था।  सीरिया के पूर्वोत्तरी क्षेत्र के लोग इससे पहले कई बार अमरीकी सैनिकों के क़ाफलों को वहां आने से रोक चुके हैं।

इसका मुख्य कारण यह है कि अमरीकी सैनिक ग़ैर क़ानूनी ढंग से इस क्षेत्र के तेल और अन्य स्रोतों का दोहन करते हैं।  इसके अतिरिक्त वे कई बार स्थानीय लोगों के विरुद्ध कार्यवाहियां भी अंजाम दे चुके हैं।अभी हाल ही में अमरीकी सैनिकों को सीरिया में दाइश के आतंकवादियों को इधर से उधर करते हुए देखा गया था।

सीरिया के लोगों का यह मानना है कि देश में आतंकवादी गुटों की कमर टूटने के साथ ही अमरीकी सैनिकों ने उनका स्थान ले लिया है और वे वहां पर तेल की चोरी के अतिरिक्त आतंकी कार्यवाहियां भी करते रहते हैं।