फ़िलिस्तीनी जियाले ने फिर ज़ायोनियों को चटाई धूल
(last modified Thu, 31 Mar 2022 10:37:15 GMT )
Mar ३१, २०२२ १६:०७ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनी जियाले ने फिर ज़ायोनियों को चटाई धूल

मीडिया सूत्र ने बताया कि वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनी जियाले लगातार ज़ायोनियों के ख़िलाफ़ अपनी जान की परवाह किए प्रतिरोधक कार्यवाहियों को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा कार्यवाही में चार अवैध ज़ायोनी कॉलोनी वासियों के घायल होने की सूचना है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, आतंकी इस्राईली सैनिक हर दिन किसी न किसी बहाने से फ़िलिस्तीनी लोगों पर हमला करते हैं और उन्हें शहीद या घायल, या फिर गिरफ़्तार कर लेते हैं। फ़िलिस्तीनी जनता भी आतंकी ज़ायोनी सैनिकों के हमलों के मुक़ाबले में जवाबी कार्यवाही करती है। हिब्रू भाषा की समाचार साइट "मकौर रिशोन" ने गुरुवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए सूचना दी है कि वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी जियाले ने प्रतिरोधक कार्यवाही करते हुए चार इस्राईलियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस्राईली सूत्रों के अनुसार, प्रतिरोधक कार्यवाही करने वाले फ़िलिस्तीनी जियाले को ज़ायोनी सैनिकों ने बाद में गाली मारकर शहीद कर दिया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार की सुबह ज़ायोनी सैनिकों ने जेनीन शरणार्थी शिविर पर हमला करके तीन फिलिस्तीनियों को शहीद कर दिया था। इस दौरान ज़ायोनी सैनिकों की फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधक बलों और आम लोगों के साथ झड़पें हुईं। वहीं आतंकी इस्राईली सैनिकों ने जेनीन के सरकारी अस्पताल के निकट आंसू गैस के गोले फ़ायर किए जिसकी वजह से घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उनकी सहायता के लिए किए जाने वाले दूसरे कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। ग़ौरतलब है कि हर दिन फ़िलिस्तीनी जनता पर अत्याचार करने वाले अवैध ज़ायोनी शासन के कृत्यों पर न केवल मानवाधिकार का दावा करने वाले देश और संगठन चुप्पी साधे रहते हैं बल्कि उसके इन अपराधों का वे समर्थन भी करते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए