धमाकों की आवाज़ से कांप उठा तेलअवीव
हिब्रू भाषी मीडिया ने सूचना दी है कि अवैध ज़ायोनी शासन की राजधानी तेल अवीव में बेहद ख़तरनाक धमाका हुआ है।
समाचार एजेंसी शहाब ने इस्राईली रेडियो के हवाले से रिपोर्ट दी है कि अवैध ज़ायोनी शासन की राजधानी तेलअवीव के “ग़ोशदान” इलाक़े के निवासियों का कहना है कि सोमवार सुबह तेलअवीव में बहुत ही ख़तरनाक और भीषण धमाके हुए हैं। इस इलाक़े के एक नागरिक का कहना है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि पहले हमने सोचा कि शायद भूकंप आ गया है।

बता दें कि यह धमाका ऐसे समय में हुआ है कि जब अवैध ज़ायोनी शासन के आतंकी सैनिकों ने बैतुल मुक़द्दस में बाबुल अमूद और मस्जिदुल अक़्सा के प्रांगण में एकत्रित हुए फ़िलिस्तीनी रोज़ेदारों पर हमला किया था। हिब्रू भाषी मीडिया सूत्रों के अनुसार ग़ाज़ा से गोशदान की ओर किसी भी तरह का रॉकेट हमला नहीं हुआ है। बता दें कि इधर कुछ दिनों से फ़िलिस्तीनी जियाले लगातार इस्राईल के पाश्विक हमलों का जवाब देते हुए उन्हें निशाना बना रहे हैं। फ़िलिस्तीनी जियालों की कार्यवाही से ज़ायोनी शासन की नीदें उड़ी हुई हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए