लेबनान में राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गयी
(last modified Sun, 24 Apr 2022 12:45:10 GMT )
Apr २४, २०२२ १८:१५ Asia/Kolkata
  • लेबनान में राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गयी

त्राबलस के निकट शरणार्थियों की एक नाव के पलट जाने पर लेबनान की सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक का एलान किया है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार शरणार्थियों से लदी एक नाव त्राबलस के निकट डूब गयी जिस पर सवार दर्जनों शरणार्थियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

अलजदीद टीवी ने आज एलान किया है कि लेबनान के प्रधानमंत्री ने कल के दिन को यानी सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मीक़ाती ने शरणार्थियों को बचाने और उससे संबंधित आदेश दे दिये हैं।

इससे पहले लेबनान के राष्ट्रपति ने सैनिक और न्यायिक अधिकारियों से इस संबंध में कार्यवाही करने का आह्वान किया था। जब से त्राब्लस में शरणार्थियों से लदी नाव डूबी है लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल औन स्वंय इस संबंध में किये जा रहे बचाव व राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। इसी प्रकार उन्होंने सैनिक और न्यायिक अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे उस स्थिति की समीक्षा करें जिसकी वजह से नाव डूब गयी।

लेबनान के रेडक्रास ने बताया है कि शनिवार की रात 60 शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नाव लेबनान के उत्तर में स्थित त्राबलस नगर के निकट समुद्र में डूब गयी। सूत्रों के अनुसार नाव पर सवार अब तक 46 शरणार्थियों को बचाया जा चुका है जबकि शरणार्थियों के 8 शवों को भी निकाला चुका है।

सूत्रों के अनुसार अधिकांश शरणार्थी सीरियाई नागरिक थे और लेबनानी सेना के जवान डूबने वाली नाव के पास पहुंच गये थे जिसकी वजह से उन्होंने अधिकांश शरणार्थियों को जीवित बचा लिया। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स