यमनी जंग निर्णायक दौर में पहुंची, रक्षामंत्री का आया बड़ा बयान
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i112778-यमनी_जंग_निर्णायक_दौर_में_पहुंची_रक्षामंत्री_का_आया_बड़ा_बयान
यमन के रक्षामंत्री ने कहा है कि देश से हमलावर सैनिकों के निकलने का समय आ गया है।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
May १६, २०२२ १६:४८ Asia/Kolkata
  • यमनी  जंग निर्णायक दौर में पहुंची, रक्षामंत्री का आया बड़ा बयान

यमन के रक्षामंत्री ने कहा है कि देश से हमलावर सैनिकों के निकलने का समय आ गया है।

यमन के रक्षामंत्री मेजर जनरल मुहम्मद नासिर अलआतेफ़ी ने रविवार को यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की सफलताओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि हमलावर सैनिकों के यमन से बाहर निकलने का समय आ गया है।

ईरान प्रेस के अनुसार यमनी रक्षामंत्री मेजर जनरल मुहम्मद नासिर अलआतेफ़ी ने देश के उत्तरी क्षेत्रों में यमनी सेना की तैयारियों के निरिक्षणके दौरान थल, वायु और समुद्री क्षेत्र में उसकी उच्चस्तरीय युद्ध की क्षमताओं को बयान करते हुए कहा कि यमनी सेना के पास स्ट्राटैजिक डेट्रेंट हथियार हैं जो अपने लक्ष्य को पूरी सूक्ष्मता के सथ निशाना बनाते हैं।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यमन पर हमले और उसकी नाकाबंदी की समाप्ति तथा हमलावर सैनिकों के बाहर निकलने का समय आ पहुंचा है, कहा कि अगले दिनों की घटनाएं स्वंय इस बात की पुष्टि करेंगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए