इराक़, अमरीकियों के बाद अब तुर्क सैनिकों पर ड्रोन हमले
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i112964-इराक़_अमरीकियों_के_बाद_अब_तुर्क_सैनिकों_पर_ड्रोन_हमले
मीडिया सूत्रों का कहना है कि नैनवा प्रांत के बाशिक़ा इलाके में तुर्की के अवैध सैन्य अड्डे ज़लिकान पर ड्रोन हमला हुआ है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २२, २०२२ १४:१३ Asia/Kolkata
  • इराक़, अमरीकियों के बाद अब तुर्क सैनिकों पर ड्रोन हमले

मीडिया सूत्रों का कहना है कि नैनवा प्रांत के बाशिक़ा इलाके में तुर्की के अवैध सैन्य अड्डे ज़लिकान पर ड्रोन हमला हुआ है।

मीडिया सूत्रों का कहना है कि छह ड्रोन विमानों ने मूसिल के बशीक़ा इलाक़े में तुर्की के अवैध सैन्य अड्डे ज़लिकान पर हमला किया।

साबेरीन न्यूज़ ने बताया कि ड्रोन हमलों में हताहतों की संख्या के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है हालांकि ड्रोन के हमले के बाद हवा में धुएं के बादल छा गए। कुछ सूत्रों का कहना है कि हमले में दो तुर्की सैनिक और एक तुर्की सैन्य ठेकेदार मारे गए हैं।

इराक़ में तुर्की के सैन्य ठिकानों पर पहले भी कई बार रॉकेट दाग़े जा चुके हैं।

विदेशी सैनिकों की अवैध उपस्थिति से नाराज़ इराकी प्रतिरोधकर्ता गुटों ने अब अमरीकी आतंकवादियों के साथ-साथ तुर्की सैनिकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए