वेस्ट बैंक में तीन फ़िलिस्तीनी शहीद
इस्राईल के आतंकी सैनिकों ने वेस्ट बैंक पर हमला करके तीन फ़िलिस्तीनियों को शहीद कर दिया है।
फ़िलिस्तीनी अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़, जेनीन शहर में एक गाड़ी से जा रहे फ़िलिस्तीनियों को आतंकी इस्राईली सैनिकों ने अपना निशाना बनाया है। इस हमले में तीन फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए हैं जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि इधर कई हफ़्तों से आतंकी ज़ायोनी सैनिक अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस और वेस्ट बैंक के विभिन्न इलाक़ों पर हमला करके फ़िलिस्तीनियों को शहीद, घायल या फिर गिरफ़्तार कर रहे हैं।

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जेनीन शहर में आतंकी इस्राईली सैनिकों के हमले में तीन फ़िलिस्तीनियों की शहादत और आठ अन्य के घायल होने की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी शहाब ने फ़िलिस्तीनी शहीदों के नामों का एलान भी किया है। शहीद होने वालों में “बरा लेहुलू”, “लैस अबू सुरूर” और यूसुफ़ सलाह नाम है। इस बीच फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने तीन फ़िलिस्तीनियों की शहादत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शहीदों का ख़ून बेकार नहीं जाएगा। इस बीच शुक्रवार सुबह वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनी जियालों और ज़ायोनी आतंकियों के बीच झड़पों की सूचना सामने आई है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए