ताज़ा धमकी के बाद तुर्क सैन्य छावनी पर रॉकेटों की बारिश
इराक़ी हिज़्बुल्लाह संगठन की ताज़ा धमकी के बाद मूसिल में तुर्की के सैन्य ठिकाने पर रॉकेटों की बारिश हो गयी।
अलमयादीन चैनल ने पूर्वी मूसिल में ज़लीकान छावनी पर राकेट हमले की ख़बर दी है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार शुक्रवार की शाम पूर्वी मूसिल में स्थित ज़लीकान छावनी पर कई रॉकेटों और ग्रैड मीज़ाइलों से हमले किए गये।
अलमयादीन चैनल ने ख़बर दी है कि इस छावनी में तुर्क सैनिक हैं और अभी तक संभावित जानी और माली नुक़सान के बारे में कोई ख़बर नहीं है।
साबेरीन न्यूज़ ने भी बताया है कि तुर्क सैन्य छावनी को पांच ग्रैड मीज़ाइलों से निशाना बनाया गया।
तुर्की काफ़ी समय से पीकेके से मुक़ाबले के बहाने इराक़ की संप्रभुता और अखंडता का उल्लंघन कर रहा है और इराक़ी गुट निरंतर तुर्की को ख़बरदार करते रहे हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए