कर्बला के एक होटल में भीषण आग, दो लोगों की मौत
इराक़ के पवित्र शहर कर्बला में स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ईरानी महिला ज़ायर समेत दो लोगों की मौत हो गई।
इराक़ में राहत पहुंचाने वाली समिति ने एक बयान जारी करके कहा है कि होटल में लगी आग से 42 लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।
बुधवार को कर्बला के एक 6 मंज़िला होटल से आग के शोले और धुंए के गहरे बादल उठते दिखाई दिए, जिस पर निंयत्रण के लिए दमकल कर्मियों क कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
यह होटल पवित्र शहर कर्बला के अल-तरबियाह स्कवायर पर स्थित है।
शहरी राहत समिति का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन पहली नज़र में ऐसा लगता है कि यह आग सुरक्षा उपायों को नज़र अंदाज़ करने के कारण लगी है।
ग़ौरतलब है कि 17 सितम्बर को इमाम हुसैन का चेहलुम है और इस अवसर पर इराक़ और दुनिया भर से करोड़ो ज़ायरीन कर्बला पहुंचते हैं। msm