अरबईन मार्च किसी चमत्कार से कम नहींः नसरुल्लाह
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i116720-अरबईन_मार्च_किसी_चमत्कार_से_कम_नहींः_नसरुल्लाह
हिज़बुल्लाह के महासचिव ने कहा है कि अरबई मार्च वास्तव में किसी मोजज़े से कम नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep १७, २०२२ २०:५२ Asia/Kolkata
  • अरबईन मार्च किसी चमत्कार से कम नहींः नसरुल्लाह

हिज़बुल्लाह के महासचिव ने कहा है कि अरबई मार्च वास्तव में किसी मोजज़े से कम नहीं है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने शनिवार को लेबनान के बअलबक नगर में इमाम हुसैन के चेहलुम से संबन्धित कार्यक्रम में भाग लिया। 

उन्होंने वहां पर आयोजित सभा में बोलते हुए कहा कि अरबईन की रैली की भव्यता, उसकी व्यापकता और उसके महत्व को देखते हुए केवल यह ही कहा जा सकता है कि यह ईश्वरीय चमत्कार से कम नहीं है।  उन्होंने कहा कि हमको अरबईन के संदेशों को याद रखना चाहिए।

हसन नसरुल्लाह ने कहा कि यज़ीद के दरबार में इमाम ज़ैनुल आबेदीन और हज़रत ज़ैनब के व्यवहार ने दर्शा दिया कि मुश्किलें चाहे कितनी ही क्यों न हों किंतु उनके सामने निराश व हताश नहीं होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि इससे हमे पाठ मिलता है कि हर हालत में मनुष्य को ईश्वर के वादे पर पूरा भरोसा रखना चाहिए।

हिज़बुल्लाह के महासचिव का कहना था कि इराक़ में जारी अरबईन मार्च में मौजूद करोड़ो लोग वास्तव में करोड़ो दिल हैं जो इमाम हुसैन के प्रेम में वहां मौजूद हैं।

भारत सहित दुनिया के कुछ देशों में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम, रविवार अर्थात 18 सितंबर को मनाया जाएगा। हर साल अरबईन के दिन इराक़ के पवित्र नगर कर्बला में संसार का सबसे बड़ा जनसमूह एकत्रित होता है।  वहां पर पूरे विश्व से लोग पहुंचते हैं। इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के अरबईन या चेहलुम में कर्बला पहुंचने वालों की संख्या करोड़ों में होती है।  इस संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें