दुश्मनों को यमन की खुली धमकी, अगला युद्ध आख़िरी होगा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i119112-दुश्मनों_को_यमन_की_खुली_धमकी_अगला_युद्ध_आख़िरी_होगा
यमन का कहना है कि अगली जंग में दुश्मनों को तबाह कर देंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ३०, २०२२ १३:०७ Asia/Kolkata
  • दुश्मनों को यमन की खुली धमकी, अगला युद्ध आख़िरी होगा

यमन का कहना है कि अगली जंग में दुश्मनों को तबाह कर देंगे।

यमनी अधिकारियों ने मंगलवार को सचेत किया कि अगली जंग में यमन के दुश्मनों को तबाह कर देंगे।

यमन के रक्षामंत्री मुहम्मद नासिर अलआतेफ़ी और यमन के ज्वाइंट चीफ़ आफ़ स्टाफ़ अब्दुल करीम अलग़मारी ने यमन की स्वतंत्रता की 55वीं वर्षगांठ पर एक बयान जारी किया।

इस बयान में आया है कि यमन पर हमला करने वाला गठबंधन और साम्राज्यवादी देश, यमन की ओर से शांति के लिए दिए अवसर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं लेकिन अगर दुश्मनों ने इस अवसर से लाभ नहीं उठाया और युद्ध भड़काने के प्रयास जारी रखे तो उन्हें जान लेना चाहिए कि यमन उनके लिए दलदल साबित होगा और अगला युद्ध हमलावरों को ज़मीन, समुद्र और हवा से जलाकर राख कर देगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें