दाइश ने इराक़ के कितने एतिहासिक स्थलों को किया तबाह?
इराक़ के पर्यटन, सांस्कृतिक और पुरातत्व विभाग के मंत्री ने कहा है कि आतंकवादी गुट दाइश ने इराक़ में 5 हज़ार प्राचीन और एतिहासिक स्थलों को तबाह कर दिया है।
मीडिया सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार रियाज़ में आयोजित होने वाले अरब देशों के सास्कृतिक मामलों के प्रमुखों की बैकठ में इराक़ के पर्यटन, सांस्कृतिक और पुरातत्व विभाग के मंत्री ने बताया कि आतंकवादी गुट दाइश ने 2014 से 2017 के बीच 5 हज़ार एतिहासिक, सांस्कृतिक और प्रचीन धरोहरों को तबाह कर दिया।
इराक़ के इस मंत्री ने बताया कि आतंकवादी जिन शहरों में घुसे वह एतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण थे, इसके अलावा वह साइंस तथा टेक्नालाजी के लेहाज़ से भी विकसित थे, दाइश ने इन सारे स्थानों को तबाह कर दिया जिनमें 108 एतिहासिक मस्जिदें, 15 मक़बरे, 19 चर्च, 37 स्कूल, 13 प्राचीन बाज़ार, 13 बाज़ार, 431 प्रचीन इमारतें और अनेक प्राचीन धरोहरें और म्यूज़ियम शामिल हैं।
इराक़ के सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री ने इस बैठक में शामिल लोगों से कहा कि वह इन स्थानों के पुनर्निमाण में अपनी भूमिका अदा करें। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए