सीरिया के राष्ट्रपति ने कर दिया आम माफ़ी का एलान
(last modified Wed, 21 Dec 2022 13:28:47 GMT )
Dec २१, २०२२ १८:५८ Asia/Kolkata
  • सीरिया के राष्ट्रपति ने कर दिया आम माफ़ी का एलान

सीरिया के राष्ट्रपति ने 21 दिसम्बर 2022 से पहले अलग अगल मामलों में सज़ा याफ़्ता लोगों के  लिए आम माफ़ी का एलान कर दिया है।

सीरिया के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि पीनल क़ानून के आर्टिकल 100 और 101 के तहत जो लोग भी दोषी पाए गए हैं उन्हें आम माफ़ी दी जाती है।

इस माफ़ी का फ़ायदा उन लोगों को नहीं होगा जो फ़रार हैं अलबत्ता उनके लिए एक रास्ता यह रखा गया है कि अगरे वे देश के भीतर हैं तो तीन महीने के अंदर और अगर देश के बाहर हैं तो चार महीने के अंदर ख़ुद को अदालत के हवाले करें।

सीरिया 2011 से गंभीर संकट से लड़ रहा है। अमरीका और इस्राईल जैसी ताक़तों ने अनेक देशों के साथ मिलकर सीरिया के ख़िलाफ़ भयानक साज़िश रची जिससे इस देश को भारी नुक़सान पहुंचा और चारों तरफ़ अराजकता फैल गई।

सीरिया इस साज़िश का मुक़ाबला करने में कामयाब रहा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें