दमिश्क़ हवाई अड्डे पर सामान्य हुईं उड़ानें
(last modified Mon, 02 Jan 2023 08:58:32 GMT )
Jan ०२, २०२३ १४:२८ Asia/Kolkata
  • दमिश्क़ हवाई अड्डे पर सामान्य हुईं उड़ानें

सीरिया के उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की है कि दमिश्क़ का अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अब सामान्य स्थति में आ चुकेा है।

2 जनवरी सोमवार को प्रातः 2 बजे ज़ायोनी शासन ने कुछ मिसाइलों से दमिश्क़ के अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों पर हमला किया था।

इस आक्रमण में सीरिया के दो सैनिक मारे गए।  हमले के कारण एयरपोर्ट की गतिविधियां भी प्रभावित हुईं।  अलमयादीन टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे एक बयान जारी करके बताया कि हवाई अड्डे से उड़ाने सामान्य रूप में संचालित हो रही हैं।

इस बयान में यह भी बताया गया है कि एयरपोर्ट पर विशेषज्ञों की टीम ने हमले से होने वाले नुक़सान की भरपाई करते हुए उसे उड़ान के लिए तैयार कर दिया।  कुछ महीने पहले भी अवैध ज़ायोनी शासन ने दमिश्क़ के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अपने हमले का निशाना बनाया था।  ज़ायोनियों के इस हमले की निंदा क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर की गई थी।

ज़ायोनी झूठा दावा करते हैं कि वे सीरिया के भीतर सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाते हैं।  अपने हमलों में वे आवासीय क्षेत्रों यहां तक कि हवाई अड्डे पर भी हमले करते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें