लेबनानी सीमा पर ज़ायोनी सैनिकों की हलचल, अलर्ट हुआ जारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i120854-लेबनानी_सीमा_पर_ज़ायोनी_सैनिकों_की_हलचल_अलर्ट_हुआ_जारी
लेबनान की सीमा पर आतंकी ज़ायोनी सेना की संदिग्ध गतिविधियों के बाद लेबनान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश जारी कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २३, २०२३ १२:१४ Asia/Kolkata
  • लेबनानी सीमा पर ज़ायोनी सैनिकों की हलचल, अलर्ट हुआ जारी

लेबनान की सीमा पर आतंकी ज़ायोनी सेना की संदिग्ध गतिविधियों के बाद लेबनान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश जारी कर दिया है।

लेबनानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, लेबनान ने सीमा पर ज़ायोनी सेना की संदिग्ध हरकतों पर अपनी सेना को हाई अलर्ट जारी किया है और सीमा की दीवार की ओर ज़ायोनी सेना की घुसपैठ के किसी भी मामले में कार्यवाही के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। इस बीच तनाव बढ़ने के कारण संयुक्त राष्ट्र नियंत्रित यूएनआईएफआईएल बल ने भी इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है, जबकि अवैध ज़ायोनी शासन ने इस संबंध में किसी भी तरह की बयानबाज़ी से अब तक परहेज़ किया है।

ग़ौरतलब है कि गैस और तेल के भंडार से भरपूर इस 860 वर्ग किलोमीटर समुद्री क्षेत्र पर लेबनान और अवैध ज़ायोनी शासन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। 2020 के बाद से दोनों पक्षों के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से कई अप्रत्यक्ष वार्ताएं हुई हैं और पिछले साल अक्टूबर के महीने में दोनों पक्ष, समुद्री सीमाओं के निर्धारण पर एक समझौते पर सहमत हुए थे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें