अरब लीग में सीरिया की शानदार वापसी पर अमरीका का मातम
अरब लीग में सीरिया की 12 साल बाद शानदार और प्रतिष्ठापूर्व वापसी अमरीका को रास नहीं आ रही है। अमरीका ने इस मामले में खिसयानी बिल्ली की हरकतों जैसा बयान देते हुए कहा है कि बश्शर असद संबंध बहाल किए जाने के हक़दार न थे।
अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने अरब लीग के फ़ैसले का विरोध करते हुए कहा कि हम इस बात पर यक़ीन नहीं रखते कि इस समय सीरिया को अरब लीग में दोबारा शामिल होने का हक़ है।
क़ाहेरा में अरब देशों की बैठक में यह फ़ैसला किया गया कि संगठन में स्थगित चल रही सीरिया की सदस्यता बहाल की जाए।
अरब लीग के अधिकारियों ने कहा कि अब से अरब लीग की सारी बैठकों में सीरिया का प्रतिनिधि मंडल शामिल होगा।
अरब लीग की शिखर बैठक सऊदी अरब के जिद्दा में होने वाली है और कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद शामिल हो सकते हैं।
इस बीच अमरीकी कांग्रेस ने अमरीकी सरकार से कहा है कि वह सीरिया के साथ अन्य देशों के सामान्य होते संबंधों की प्रक्रिया को रोके और इसके लिए प्रतिबंधों का सहारा ले।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए