इराक़,ख़ुफ़िया एजेन्सियों की बड़ी कार्यवाही, दाइश के 6 आतंकी गिरफ़्तार
(last modified Tue, 04 Jul 2023 05:25:02 GMT )
Jul ०४, २०२३ १०:५५ Asia/Kolkata
  • इराक़,ख़ुफ़िया एजेन्सियों की बड़ी कार्यवाही, दाइश के 6 आतंकी गिरफ़्तार

इराक़ की खुफिया एजेंसी ने नैनवा प्रांत में आतंकी गुट दाइश के 6 आतंकियों की गिरफ़्तारी की सूचना दी है।

सद्दा अल-बेलाद की रिपोर्ट के मुताबिक, इराक़ी ख़ुफ़िया एजेंसी ने घोषणा की है कि दाइश के ये आतंकवादी सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों पर हमलों में शामिल थे।

आईएसआईएस के ये आतंकी पैसे लेकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे।

पकड़े गए दाइश के आतंकवादियों का संबंध लश्कर यरमूक, एसर अल-असरी, लश्करे ज़ात अल-स्वारी और दाबिक सेना से है।

ज्ञात रहे कि 28 जून को इराक़ की आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने सुलेमानिया में दाइश के "शरिया क़ाज़ी" नाम से जाने जाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया था।

2017  में तीन साल के युद्ध के बाद, इराक में दाइश आतंकवादी गुट की हार की घोषणा की गई थी लेकिन इस आतंकवादी गुट के कुछ बिखरे हुए तत्व अभी भी दियाला, करकुक, नैनवा, सलाहुद्दीन, अंबार सहित विभिन्न क्षेत्रों और बगदाद के कुछ इलाकों में गुप्त रूप से सक्रिय हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें