सीरिया पर एक बार फिर इस्राईल का हवाई हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i126994-सीरिया_पर_एक_बार_फिर_इस्राईल_का_हवाई_हमला
ज़ायोनी शासन ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाक़े पर एक बार फिर मिज़ाइल हमला किया।
(last modified 2023-08-07T04:12:39+00:00 )
Aug ०७, २०२३ ०९:४१ Asia/Kolkata
  • सीरिया पर एक बार फिर इस्राईल का हवाई हमला

ज़ायोनी शासन ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाक़े पर एक बार फिर मिज़ाइल हमला किया।

सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने दमिश्क के बाहरी इलाके में ज़ायोनी शासन के मिज़ाइल हमले और देश के रक्षा तंत्र द्वारा इन शत्रुतापूर्ण हमलों का मुक़ाबला करने की सूचना दी है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने दमिश्क के उपनगरीय इलाक़ों पर ज़ायोनी शासन के हवाई हमले और शत्रुतापूर्ण लक्ष्यों के खिलाफ देश की हवाई रक्षा तंत्र की कार्यवाही की सूचना दी है।

सीरियाई मीडिया का कहना है कि दमिश्क के उपनगरों में कई विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई, जो हमलावर लक्ष्यों के खिलाफ इस देश के हवाई रक्षा सिस्टम्ज़ की वजह से हुआ।

कुछ घंटों बाद, सीरियाई टीवी ने बताया कि दमिश्क के बाहरी इलाक़े में ज़ायोनी शासन के मिज़ाइल हमलों के परिणामस्वरूप 4 सीरियाई सैनिक शहीद हो गए और कम से कम 4 अन्य घायल हो गए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें