अर्दोग़ान की शर्तो की वजह से उनसे मुलाक़ात नहीं करूंगाः असद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i127098-अर्दोग़ान_की_शर्तो_की_वजह_से_उनसे_मुलाक़ात_नहीं_करूंगाः_असद
बश्शार असद ने भेंटवार्ता के लिए तुर्किये के राष्ट्रपति की शर्तों को अनुचित बताते हुउ उनको रद्द कर दिया।
(last modified 2023-08-10T06:59:14+00:00 )
Aug १०, २०२३ १२:२९ Asia/Kolkata
  • अर्दोग़ान की शर्तो की वजह से उनसे मुलाक़ात नहीं करूंगाः असद

बश्शार असद ने भेंटवार्ता के लिए तुर्किये के राष्ट्रपति की शर्तों को अनुचित बताते हुउ उनको रद्द कर दिया।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद का कहना है कि तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान जो शर्तें लगा रहे हैं उनके कारण मैं उनसे भेंटवार्ता नहीं करूंगा। 

स्काई न्यूज़ के अनुसार सीरिया के राष्ट्रपति का कहना है कि तुर्किये के राष्ट्रपति अपनी शर्तें लगाकर सीरिया में मौजूद तुर्किये के सैनिकों की उपस्थति को वैध बनवाना चाहते हैं जो पूरी तरह से अवैध है। 

बश्शार असद के अनुसार सीरिया में अशांति उत्पन्न करने में तुर्किये का हाथ रहा है।  उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सीरिया के भीतर जिस मूलभूत ढांचे को नष्ट कर दिया है उसी के कारण बहुत से सीरियन पलायनकर्ता अपने देश वापस नहीं आ पा रहे हैं।

बश्शार असद ने कहा कि वही देश जिन्होंने सीरिया के अंदर अशांति फैलवाई वे मादक पदार्थों के तस्करी के भी ज़िम्मेदार हैं।  अरब संघ के संदर्भ में सीरिया के राष्ट्रपति का कहना था कि यह संघ अभी तक वास्तव में एक स्वतंत्र संगठन के रूप में परिवर्तित नहीं हो पाया है।

अमरीकी प्रतिबंधों के संदर्भ में बश्शार असद का कहना था कि सीरिया की प्रगति के मार्ग में यह प्रतिबंध बहुत बड़ी बाधा हैं।  सीरिया के राष्ट्रपति का कहना था कि इराक़ और लीबिया में जिस प्रकार की परिस्थतियां बनी थीं उनको सीरिया में बनाने की कोशिशें जारी हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें