सीरिया के सैनिकों पर दाइश का हमला, 20 हताहत
दाइश ने एक बार फिर सीरिया के सैनिकों को निशाना बनाया है।
आतंकवादी गुट दाइश ने सीरिया में इस देश की सेना के वाहन पर हमला करके दसियों सैनिकों की हत्या कर दी। सैनिकों की बस पर सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत में हमला किया गया।
अलमयादीन टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की सुबह दैरुज्ज़ूर प्रांत के एक सुनसान इलाक़े में सीरिया के सैनिकों को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 20 सैनिक मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए।
यह बस, सीरिया के सैनिकों को मुख्यालय से दैरुज़्ज़ूर ले जा रही थी। जैसे ही यह बस एक सुनसान क्षेत्र में पहुंची वहीं पर पहले से ताक लगाए बैठे दाइशी आतंकियों ने उसपर आक्रमण कर दिया।
तीन दिन पहले भी दाइश के आतंकवादियों ने सीरिया के रक़्क़ा प्रांत के "मअदान अतीक" क्षेत्र में सेना की एक बस को लक्ष्य बनाया था। इस हमले में 10 सैनिक मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि दाइश के आतंकियों ने हालिया दिनों में सीरिया के भीतर सेना की छावनियों पर हमले तेज़ कर दिये हैं। सीरिया की सेना लंबे समय से आतंकवादी गुट दाइश के तत्वों को समाप्त करने का अभियान चला रही है जिसमें बहुत बड़ी संख्या में दाइशी मारे जा चुके हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए