पश्चिम मेंं बढ़ता इस्लामोफोबिया चिंता की बातः नअमान
तुर्की के संसद सभापति ने पश्चिम में बढ़ते इस्लामोफोबिया पर चिंता व्यक्त की है।
तुर्की के संसद सभापति नअमान कूरतोलुमूश ने कहा है कि पश्चिम में जिस प्रकार से इस्लामोफोबिया को बढ़ावा मिल रहा है वह बहुत अधिक चिंता की बात है।
टीआरटी समाचार एजेन्सी के अनुसार नअमान कूरतोलुमूश ने सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते हुए कहा है कि पश्चिम में कुछ हल्क़ों द्वारा इस्लामोफोबिया और जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से अब वहां पर इस्लामोफोबिया ने बहुत ही भयानक रूप धारण कर लिया है।
तुर्की के संसद सभापति के अनुसार इस विषय को बहुत ही गंभीरता से हमें लेना चाहिए। उन्होंने पश्चिमी देशों में पवित्र क़ुरआन के अनादर की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस्लाम से दुश्मनी बढ़ाई जा रही है। उनका कहना था कि हमको इसे रोकना होगा।
याद रहे कि इस्लाम और क़ुरआन से शत्रुता में अवैध ज़ायोनी शासन सबसे आगे है। वह हमेशा की इस्लाम विरोधी तत्वों का पोषणकर्ता रहा है। पश्चिम में बहुत तेज़ी से बढ़ती इस्लाम विरोधी विचारधारा और इस्लामोफोबिया के पीछे इसी अवैध शासन का हाथ है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों स्वीडन और डेनमार्क में मुसलमानों की पवित्र पुस्तक क़ुरआन शरीफ़ का हालिया दिनों में कई बार अनादर किया गया है। यह काम इन देशों के सुरक्षा बलो की उपस्थति में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किया जा रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए