इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग, फ़िलिस्तीनी युवा शहीद
(last modified Thu, 17 Aug 2023 13:10:30 GMT )
Aug १७, २०२३ १८:४० Asia/Kolkata
  • इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग, फ़िलिस्तीनी युवा शहीद

इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग में एक अन्य फ़िलिस्तीन युवा शहीद हो गया।

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जेनीन शहर में ज़ायोनी सैनिकों के हमले और फ़ायरिंग में एक फ़िलिस्तीनी युवा शहीद हो गया।

नश्रा न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि ज़ायोनी सैनिकों के हमले में एक 32 वर्षीय फ़िलिस्तीनी युवा जेनीन शहरी में शहीद हो गया।

फ़िलिस्तीनी मीडिया ने शहीदुल अक़सा ब्रिगेड के कमान्डर मुस्तफ़ा अलकसूनी की शहादत की भी ख़बर दी है।

अलक़ुद्स ब्रिगेड की जेनीन बटालियन ने कहा कि उसके लड़ाकों की और घुसपैठ करने वाली इस्राईली सेना के बीच जेनीन के पूर्वी इलाक़े में भीषण झड़पें हुई हैं।

कुछ सुरक्षा सूत्रों ने वेस्ट जेनीन के अलयामून क्षेत्र से दो फ़िलिस्तीनी युवाओं की इस्राईली सैनिकों के हाथों गिरफ़्तार की भी सूचना दी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें