तुर्किये की संसद के निकट आतंकी हमला
तुर्किये की संसद के निकट आज एक भीषण विस्फोट हुआ।
सोमवार पहली अक्तूबर 2023 को अंकारा में तुर्किये की संसद के निकट भीषण विस्फोट की आवाज़ें सुनी गईं जिसके बाद गोलीबारी की आवाज़ भी सुनाई दी।
तुर्किये के गृहमंत्रालय ने इसको आतंकी हमला बताते हुए सूचना दी है कि देश के गृहमंत्रालय के बाहर दो आत्मघातियों को लक्ष्य बनाया गया। इनमें से एक को तो आत्मघाती कार्यवाही करने से पहले ही क़ाबू में ले लिया गया जबकि दूसरा आत्मघाती हमलावर स्वयं को विस्फोटित करने में सफल रहा।
कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि यह हमला संसद के मुख्य द्वार के पास किया गया। तुर्किये के गृहमंत्री अली येरली काया ने बताया कि इस घटना में दो सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आईं। पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। यह हमला उस समय हुआ जब तुर्किेये की संसद का नया संत्र आरंभ होने वाला था। तुर्किये की संसद गर्मी की छुट्टियों के बाद रविवार को फिर से खुलने जा रही थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए