सीरिया में डिफ़ेंस अकेडमी पर हमला, अमरीकी आतंकवाद का भयानक रूप
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i128922-सीरिया_में_डिफ़ेंस_अकेडमी_पर_हमला_अमरीकी_आतंकवाद_का_भयानक_रूप
सीरिया के हुम्स में डिफेंस अकेडमी पर आतंकी संगठनों के हमले में लगभग 100 लोग मार दिए गए। यह हमला डिफेंस अकेडमी के दीक्षांत समारोह पर हुआ जिसके नतीजे में खुशी और उत्साह का माहौल ग़म में डूब गया। यह हालिया दिनों सीरिया में नरसंहार की बेहद हृदय विदारक घटना है।
(last modified 2023-10-07T04:50:42+00:00 )
Oct ०७, २०२३ १०:१८ Asia/Kolkata
  • सीरिया में डिफ़ेंस अकेडमी पर हमला, अमरीकी आतंकवाद का भयानक रूप

सीरिया के हुम्स में डिफेंस अकेडमी पर आतंकी संगठनों के हमले में लगभग 100 लोग मार दिए गए। यह हमला डिफेंस अकेडमी के दीक्षांत समारोह पर हुआ जिसके नतीजे में खुशी और उत्साह का माहौल ग़म में डूब गया। यह हालिया दिनों सीरिया में नरसंहार की बेहद हृदय विदारक घटना है।

हमले में ढाई सौ से अधिक लोग घायल हुए है। हमले के लिए लाज़ेक़िया प्रांत के पूर्वोत्तर में स्थित तुर्कमान पहाड़ी इलाक़े से ड्रोन विमान भेजे गए। ड्रोन विमानों ने 116 किलोमीटर की दूरी तय करके यह हमला किया।

सीरिया में दस साल चले भयानक संकट में कभी ही आतंकी संगठनों के हाथ इस प्रकार के ड्रोन नहीं लगे थे।

सीरिया की सेना ने इस घटना के बाद आतंकी संगठनों को सबक़ सिखाने के लिए हमले शुरू किए हैं जो लगातार जारी हैं। आतंकी संगठन हिज़्बे इस्लामी तुर्किस्तानी को इन हमलों में मुख्य रूप से निशाना बनाया जा रहा है। जबकि दूसरे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर भी बमबारी और गोलाबारी की जा रही है।

कई महीने से ठोस इंटैलीजेंस सूचनाएं आ रही थीं कि अमरीका और फ़्रांस ने हिज़्बे इस्लामी तुर्किस्तानी आतंकी संगठन को आधुनिक ड्रोन दिए हैं। हालांकि संयुक्त राष्ट्र संघ, अमरीका और यूरोप ने भी इस संगठन को आतंकी संगठनों की सूची में रखा है लेकिन वाइट हाउस सीरिया की जनता और सरकार को नुक़सान पहुंचाने के लिए आतंकी संगठनों की बेशर्मी से मदद कर रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।