फ़िलिस्तीन संकट के न्यायपूर्ण समाधान से ही शांति संभव हैः अर्दोग़ान
(last modified Mon, 09 Oct 2023 05:44:53 GMT )
Oct ०९, २०२३ ११:१४ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन संकट के न्यायपूर्ण समाधान से ही शांति संभव हैः अर्दोग़ान

फ़िलिस्तीन संकट के समाधान के लिए अब विश्व के नेताओं ने अपने विचार रखने शुरू कर दिये हैं।

अर्दोग़ान का कहना है कि फ़िलिस्तीन के विषय को न्यायपूर्ण ढंग से हल किया जाए।  तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने कहा है कि फ़िलिस्तीन के मुद्दे का पूरी तरह से न्यायसंगत ढंग से समाधान किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि मध्यपूर्व में स्थाई शांति की स्थापना, फ़िलिस्तीन संकट के मूल समाधान से ही संभव है।  अर्दोग़ान कहते हैं कि इस्राईल और फ़िलिस्तीन के बीच झड़पों को समाप्त कराने के लिए हम कूटनीति प्रयास करने के लिए दृढ संकल्प रखते हैं। 

याद रहे कि फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के सदस्यों ने शनिवार को ग़ज़्ज़ा से अवैध ज़ायोनी शासन के विरुद्ध अभूतपूर्व कार्यवाही आरंभ की।  इस दौरान उसने इस्राईल के भीतर कई लक्ष्यों को साधा। 

ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार हमास द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में अबतक कम से कम 700 ज़ायोनी मारे गए हैं जबकि घायलों की संख्या 2100 बताई जा रही है।  फ़िलिस्तीनियों ने कम से कम 253 इस्राईलियों को बंधक बना लिया हैं जिनमें सैनिक और सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।