एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन को राष्ट्रसंघ सुनिश्चित करेः ब्राज़ील
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i129638-एक_स्वतंत्र_फ़िलिस्तीनी_देश_के_गठन_को_राष्ट्रसंघ_सुनिश्चित_करेः_ब्राज़ील
लूला डिसिल्वा ने कहा है कि इस समय में ग़ज़्ज़ा में नेतनयाहू का पागलपन देख रहे हैं।
(last modified 2023-10-28T14:16:45+00:00 )
Oct २८, २०२३ १९:४६ Asia/Kolkata
  • एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन को राष्ट्रसंघ सुनिश्चित करेः ब्राज़ील

लूला डिसिल्वा ने कहा है कि इस समय में ग़ज़्ज़ा में नेतनयाहू का पागलपन देख रहे हैं।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति का कहना है कि इस समय हम ग़ज़्ज़ा में नेतनयाहू के पागलपन को देख रहे हैं।  उन्होंने कहा कि नेतनयाहू, ग़ज़्ज़ा को नष्ट करना चाहता है हालांकि वह यह नहीं देख रहे हैं कि हमले का शिकार अधिकांश महिलाएं और बच्चे ही हो रहे हैं। 

ब्राज़ील के राष्ट्रपति डिसिल्वा कहते हैं कि सुरक्षा परिषद की वर्तमान अध्यक्षता के दौरान हम वर्तमान तनाव को समाप्त कराने के लिए यथासंभव प्रयास करते रहेंगे।  डिसेल्वा ने विश्व समुदाय से मांग की है कि वह फ़िलिस्तीन और ज़ायोनी शासन के बीच वार्ता के लिए फौरन अपनी कोशिश करे।  लूला डिसिल्वा ने इसी प्रकार से कहा है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ को चाहिए कि एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के गठन को सुनिश्चित करवाए। 

याद रहे कि इस समय ग़ज़्ज़ा की वर्तमान स्थति बहुत ही दयनीय है।  यह इतनी अधिक ख़राब हो चुकी है कि जिसका उल्लेख करना भी कठिन है।  कई टीवी चैनेल, ग़ज़्ज़ा की जो वीडियो पेश कर रहे हैं उनमें ग़ज़्ज़ा का बहुत सा क्षेत्र पूरी तरह से नष्ट हो चुका है।  वहां पर हर ओर बमबारी से टूटे हुए घर दिखाई दे रहे हैं। 

इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा के लिए बिजली और पानी दोनो काट दिये हैं इसलिए वर्तमान समय में ग़ज़्जा की हालत बहुत बिगड़ती जा रही है जो एक गंभीर मानवीय त्रासदी की भूमिका बन रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।