तस्वीरेंः ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम, फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की वतन वापसी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i130616-तस्वीरेंः_ग़ज़्ज़ा_में_युद्धविराम_फ़िलिस्तीनी_क़ैदियों_की_वतन_वापसी
अवैध आतंकी ज़ायोनी सरकार के पाश्विक हमलों में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 14854 हो गयी है जिसमें 6150 बच्चे और 4000 महिलायें हैं। इसी प्रकार घायल होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 36 हज़ार से अधिक हो गयी है जबकि 7000 हज़ार फ़िलिस्तीनी अब भी लापता और मलबों के नीचे दबे हैं। इसी प्रकार आतंकी इस्राईली शासन के पाश्विक हमलों के कारण 1.5 मिलियन फिलिस्तीनी बेघर हो चुके हैं।
(last modified 2023-11-27T08:57:30+00:00 )
Nov २७, २०२३ १४:०५ Asia/Kolkata
  • तस्वीरेंः ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम, फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की वतन वापसी

अवैध आतंकी ज़ायोनी सरकार के पाश्विक हमलों में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 14854 हो गयी है जिसमें 6150 बच्चे और 4000 महिलायें हैं। इसी प्रकार घायल होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 36 हज़ार से अधिक हो गयी है जबकि 7000 हज़ार फ़िलिस्तीनी अब भी लापता और मलबों के नीचे दबे हैं। इसी प्रकार आतंकी इस्राईली शासन के पाश्विक हमलों के कारण 1.5 मिलियन फिलिस्तीनी बेघर हो चुके हैं।