यमनी जियालों ने दुश्मन के दो और जहाज़ों को बनाया निशाना
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i130848-यमनी_जियालों_ने_दुश्मन_के_दो_और_जहाज़ों_को_बनाया_निशाना
यमन के सशस्त्र बलों ने लाल सागर में दुश्मन के दो जहाज़ों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है।
(last modified 2023-12-04T06:13:32+00:00 )
Dec ०४, २०२३ ११:४१ Asia/Kolkata
  • यमनी जियालों ने दुश्मन के दो और जहाज़ों को बनाया निशाना

यमन के सशस्त्र बलों ने लाल सागर में दुश्मन के दो जहाज़ों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है।

समाचार चैनल अल जज़ीरा ने यमनी सूत्रों के हवाले से बताया है कि यमनी सशस्त्र बलों ने लाल सागर में दो जहाज़ों पर हमला किया है और माना जाता है कि उनमें से एक जहाज़ अवैध आतंकी इस्राईली शासन का है। इस संबंध में रॉयटर्स ने बताया कि एक ड्रोन विमान ने यमन के अलहुदैदा बंदरगाह के तट पर एक जहाज़ को निशाना बनाया है।

दूसरी ओर, अवैध ज़ायोनी सरकार की "त्सिम" नामक शिपिंग कंपनी ने कहा है कि यमन के तट पर दो जहाज़ों पर ड्रोन हमले के बाद इस्राईल ने अपने जहाज़ों का मार्ग बदल दिया है। बता दें कि यमनी नौसेना पहले ही यह चेतावनी दे चुकी है कि वह अवैध आतंकी इस्राईली शासन के जहाज़ों और हितों के ख़िलाफ़ तब तक सैन्य अभियान जारी रखेगी जब तक कि ग़ज़्ज़ा पर उसकी आक्रामकता और फिलिस्तीनी लोगों के ख़िलाफ़ उसके अपराध बंद नहीं हो जाते। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।